Search This Blog

Featured post

Top 10 Solar Companies in India 2019

Tuesday, 4 September 2018

सोलर पैनल क्या है| और इसके फायदे और नुकसान?

1839 में अलेक्जेंड्रे एडमंड बेकक़ुएरेल ने फोटोवोल्टिक प्रभाव की खोज की थी. फोटो का मतलब "light" और Voltaic का मतलब “बिजली” जिसे लैट्रिन में "electricity" भी कहते हैं|
तो इसी प्रकार फोटोवोल्टिक का मतलब होता है "Electricity from light". जब सोलर पैनल की खोज हुई तो इसका इस्तेमाल सिर्फ लाइट को मापने के लिए किया जाता था. लेकिन ट्रांजिस्टर के आविष्कार के बाद में सोलर पैनल काफी बेहतर हो गए थे| सोलर पैनल सेमीकंडक्टर द्वारा बनाए जाते हैं जैसे कि silicon सोलर पैनल द्वारा आप 25 साल तक बिल्कुल मुफ्त में बिजली ले सकते हैं. सोलर पैनल का इस्तेमाल कहां कहां किया जाता है|

सोलर पैनल का इस्तेमाल बहुत से कामों में किया जाता है हमारी रिसर्च टीम द्वारा यह पाया गया कि भारत में इसका इस्तेमाल कई जगह पर किया जाता है जैसे कि:-
# गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पूरी तरह से सोलर पैनल द्वारा चलाया जाता है|
# पेट्रोल पंप पर भी सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाता है|
# भारत में Trains को भी सोलर पैनल द्वारा चलाया जाता है|
# हमारे घर में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण को सोलर पैनल द्वारा चलाया जा सकता है|
# दिल्ली में बसों को सोलर पैनल द्वारा चलाया जाता है|
# दिल्ली की सड़कों पर E-Rickshaws भी सोलर पैनल के द्वारा ही चलती है|
# भारत के ग्रामीण इलाकों में सोलर पैनल का इस्तेमाल काफी ज्यादा होने लगा है|
# खेतों में सिंचाई करने के लिए वाटर पंप को भी अब सोलर पैनल द्वारा चलाया जा सकता है|
# सोलर पैनल के फायदे और नुकसान|

सोलर पानी के फायदे उसके नुकसान से कहीं ज्यादा है| सोलर पैनल वातावरण पर भी किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं होता और 25 साल तक आप सोलर पैनल से बिल्कुल फ्री बिजली ले सकते हैं. समय-समय पर सोलर तकनीकी में सुधार होते जा रहे हैं और सोलर पैनल को और बेहतर बनाया जा रहा है| सोलर पैनल पहले के मुकाबले और भी flexible और portable हो गए हैं. जिससे कि इनका इस्तेमाल बहुत ही आसानी से किया जा सकता है. सोलर पैनल का अच्छे तरीके से रखरखाव करके इसे हम ज्यादा लंबे समय तक बिजली ले सकते हैं.

सोलर पैनल के फायदे
@ सोलर पैनल से आप बहुत लंबे समय तक बिजली ले सकते हैं.
@ सोलर पैनल आपको पहले दिन से ही बिल्कुल फ्री बिजली देना शुरु कर देता है.
@ सोलर पैनल से वातावरण को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता.
@ सोलर पैनल flexible, customizable और portable होते हैं.
@ सोलर पैनल द्वारा स्वतंत्रतापूर्वक आप बिजली बना सकते हैं.

सोलर पैनल के नुकसान
@ सोलर पैनल पूरी तरह से सूर्य पर निर्भर करता है इसीलिए जब भी सोलर पैनल को धूप मिलेगी तभी यह बिजली बना सकता है.
@ सोलर पैनल लगाने के लिए Specific जगह की जरूरत पड़ती है
@ सोलर पैनल की Maintenance में खर्चा लगता हैं|
Source:- LoomSolar
Stylish Related Post Widget

No comments:

Post a Comment